Thursday, July 7, 2022

Postal JCA (FNPO-NFPE) was held on Sunday, July 3, 2022 at 4 pm at FNPO Headquarters, T-24, Atul Grove Road, New Delhi.

 प्रिय साथियों,

पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि कि जल्द ही पी एस बी का पूर्ण रूप से आई पी पी बी में मर्जर कर दिया जाएगा l साथ ही विभाग के निजीकरण की भी चर्चा जोरों पर थी | इसकी संभावना के विरोध में दिनांक 22-06-2022  को पोस्टल जे सी के तत्वावधान में पूरे देश के डाकघरों में लंच आवर डेमोंसट्रेशन का आयोजन किया गया था

इसी कड़ी में दिनांक 03-07-2022 को पोस्टल जे सी (एफ एन पी एवं एन एफ पी ) की संयुक्त बैठक एफ एन पी के कार्यालय अतुल ग्रोव रोड, नई दिल्ली में आयोजित किया गया | लंबे समय तक चली बैठक में पी एस बी का आई पी पी बी में प्रस्तावित मर्जर तथा विभाग के संभावित निजीकरण का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया l साथ में यह भी निर्णय लिया गया कि पोस्टल जे सी के सभी नेतागण संयुक्त रूप से सेक्रेटरी पोस्ट से मिलकर इस संबंध में अपनी आपत्ति दर्ज करेंगे तथा उसके बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा | दिनांक 04-07- 2022 को पोस्टल जे सी के सभी नेतागण डायरेक्टरेट में गए, परंतु उस दिन पूरे डायरेक्टरेट में बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण in Dak Bhavan on Monday so no official meeting was held. 





Dear friends, 

       We would like to inform you that a joint meeting of your Postal JCA (FNPO-NFPE) was held on Sunday, July 3, 2022 at 4 pm at FNPO Headquarters, T-24, Atul Grove Road, New Delhi.  corporatisation Postal services, merger of L1 and L2  in RMS, Entire delevery through NDC/parcel Hub, was discussed for over 3 hours.  It was decided to meet DG Sir and explain his role. According to this, all the leaders of both the organizations were at Dak Bhavan all day on Monday but unfortunately there was no light in Dak Bhavan on Monday so no official meeting was held.