प्रिय साथियों,
पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि कि जल्द ही पी ओ एस बी का पूर्ण रूप से आई पी पी बी में मर्जर कर दिया जाएगा l साथ ही विभाग के निजीकरण की भी चर्चा जोरों पर थी | इसकी संभावना के विरोध में दिनांक 22-06-2022 को पोस्टल जे सी ए के तत्वावधान में पूरे देश के डाकघरों में लंच आवर डेमोंसट्रेशन का आयोजन किया गया था|
इसी कड़ी में दिनांक 03-07-2022 को पोस्टल जे सी ए (एफ एन पी ओ एवं एन एफ पी ई) की संयुक्त बैठक एफ एन पी ओ के कार्यालय अतुल ग्रोव रोड, नई दिल्ली में आयोजित किया गया | लंबे समय तक चली बैठक में पी ओ एस बी का आई पी पी बी में प्रस्तावित मर्जर तथा विभाग के संभावित निजीकरण का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया l साथ में यह भी निर्णय लिया गया कि पोस्टल जे सी ए के सभी नेतागण संयुक्त रूप से सेक्रेटरी पोस्ट से मिलकर इस संबंध में अपनी आपत्ति दर्ज करेंगे तथा उसके बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा | दिनांक 04-07- 2022 को पोस्टल जे सी ए के सभी नेतागण डायरेक्टरेट में गए, परंतु उस दिन पूरे डायरेक्टरेट में बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण कल दिनांक 05-07- 2022 को भागीदारी प्रबंधन के अंतर्गत संघीय प्रतिनिधियों के केंद्रीय नेतृत्व के साथ डायरेक्टरेट में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सेक्रेटरी पोस्ट श्री विनीत पांडे ने किया | इस बैठक में डाक महानिदेशक श्री आलोक शर्मा, मेंबर ऑपरेशन श्रीमती आइंद्री अनुराग, मेंबर टेक्नोलॉजी श्री संजय शरण, सी जी एम पार्सल श्री ए के राय, निदेशालय के सभी डिप्टी डायरेक्टर जनरल एवं विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे | सेक्रेटरी पोस्ट ने आश्वस्त किया कि वर्तमान में पी ओ एस बी के आई पी पी बी में मर्जर की कोई योजना नहीं है तथा वर्तमान में विभाग के निजीकरण से संबंधित भी किसी तरह का प्रस्ताव/योजना लंबित नहीं है l उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवाओं में विस्तार करने की योजना है तथा उसके तकनीकी का इस्तेमाल गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए किया जाएगा | साथ ही पार्सल के कार्यों में वृद्धि करते हुए उसके व्यापार को व्यापक रूप देने की योजना है | उन्होंने कहा कि 1 से 2 वर्षो के अंदर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस मिल जाने की संभावना है, जिसके बाद डाक विभाग भी लोन वितरण का कार्य शुरू कर सकेगा | उन्होंने बताया कि विगत 1 वर्षों में 3000 से अधिक नए शाखा डाकघरों को खोला गया है तथा आने वाले दिनों में 9000 से अधिक नए शाखा डाकघरों को खोलने की योजना है |
संघ द्वारा लंबे समय से सभी संवर्गों के रिक्त पदों को भरे जाने संबंधित मुद्दे पर सेक्रेटरी पोस्ट ने बताया कि इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने सभी रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति करने हेतु अवश्य कार्रवाई शुरू कर दी है तथा अगले 1 वर्ष के अंदर सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की योजना है | बैठक के दौरान सेक्रेटरी पोस्ट ने उपस्थित संघीय प्रतिनिधियों को विभाग में चल रही विभिन्न नई पहलों, विभाग में हो रहे बदलाव और विकास संबंधित जानकारी को साझा किया l
बैठक में एफ एन पी ओ की ओर से सेक्रेटरी जनरल श्री बी शिव कुमार, राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप "सी" के जनरल सेक्रेटरी श्री शिवाजी वसीरेड्डी, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री श्री प्रेरित कुमार,आर एम एस के जनरल सेक्रेटरी श्री एनके त्यागी, पोस्टमैन एवं एम टी एस के जनरल सेक्रेटरी श्री निसार मुजावर, राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के जनरल सेक्रेटरी श्री पी यू मुरलीधरण उपस्थित रहे |