Tuesday, March 4, 2025

INDIA POST -DELIVERY CENTRE -*बहुत बड़े बदलाव की ओर डाक विभाग, अब ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिये उत्प्रेरक का कार्य करेगा ।* (Union Budget 2025)

 

*बहुत बड़े बदलाव की ओर डाक विभाग, अब ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिये उत्प्रेरक का कार्य करेगा *

(Union Budget 2025)

मोदी सरकार ने अपने बजट 2025 में डाक विभाग में बहुत से बदलाव की ओर इशारा है जो डाक विभाग में नवाचार को बढ़ावा देगा , विभाग अब डाकियों और डाक सेवकों की मदद से डाकघर की लाभप्रद योजनाओं को गांव गांव तक जाकर , दूरस्थ ग्रामीणों तक , डाक सेवायें , बैंकिंग सेवायें , बीमा सेवायें  पहुंचायेगा

 पूरा रोड मैप तैयार कर लिया गया है

डाक विभाग अब 6 स्तंभों के रूप में कार्य करेगा और पहली बार तकनीकी विशेषज्ञों की भी भर्ती इस विभाग में की जाएगी, पूरा कार्य digital होगा पेपर वर्क को कम करने के लिए कदम उठाए जाएंगे

डाक विभाग के 6 स्तंभ

1 डाक

2 पार्सल

3 अंतराष्ट्रीय डाक

4 बीमा

5 बैंकिंग

6 G2C

(government to customer)  services for boosting rural economy.

 *इंडिया पोस्ट ने वित्त मंत्रालय से पूंजी की मांग की डाक विभाग जो अभी 18000 करोड़ के घाटे में है आने वाले 5 साल में डाक विभाग 1 लाख करोड़ का व्यापार करेगा इसमें जाने के लिए  बहुत से परिवर्तन किए जा रहे हैं

1. Technology IT2.0 जिसको भारत डाक की कंपनी cept ने विकसित किया डाक विभाग का हर कार्य डिजिटल होगा

2. IPPB , जिसके 11.5 करोड़ ग्राहक हैं , और विस्तृत किया जायेगा

3. infrastructure - डाक विभाग का सबसे नकारात्मक पहलू infrastructure था look and feel योजना के माध्यम से कई सुधार किये जा रहे हैं

4. NDC , नए नोडल डिलीवरी सेंटर खोले जायेंगे जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होंगे

5. *ग्रामीण डाक सेवक  का कार्य अब सिर्फ डिलीवरी करना नहीं होगा या स्मॉल बैंकिंग स्कीम के लिए कार्य करना वह सरकार के लिए काम करेंगे सरकार की हर स्कीम को अपने क्षेत्र में लागू कराना मूल्यांकन करना आदि काम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे *